Breking News: कलेक्ट्रेट के सामने स्थित डीआरएम ऑफिस के परिसर में झाड़ियों आग लगने से मचा हड़कंप ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।आज सुबह लगभग 9 बजे कलेक्ट्रेट के सामने स्थित डीआरएम ऑफिस के परिसर में झाड़ियों में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, जिससे आग को विकराल रूप लेने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। 

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इसे शॉर्ट सर्किट का परिणाम माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि समय पर पहुंचने के कारण कोई बड़ी हानि नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित हैं।

आग लगने की इस घटना से पूरे इलाके में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post