दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भीषण गर्मी में जब लोग अपने काम और धंधे के लिए मजबूरी में घर से बाहर निकलने पर विवश हैं, तब भक्ति और सेवा भाव का एक अनोखा उदाहरण ट्रैफिक सिग्नल पर देखने को मिल रहा है। मालवीय चौक स्थित गणेश उत्सव समिति ने लोगों की परेशानी को देखते हुए एक अनोखी पहल की है।
जब ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती होती है और लोग धूप की तपिश से परेशान होकर बार-बार सूरज और सिग्नल की बत्ती की तरफ देखते हैं कि कब हरी बत्ती होगी और वे गाड़ी चलाकर हवा का एहसास कर सकें, तब समिति ने यातायात चौराहा, तीन पट्टी चौराहा, ब्लूम चौक और शास्त्री ब्रिज पर ग्रीन पर्दे लगाकर लोगों को छांव प्रदान की है। इन पर्दों की वजह से लोग सिग्नल पर खड़े होकर कुछ हद तक राहत महसूस कर रहे हैं।
इसके अलावा, ब्लूम चौक पर व्यापारी अपने कुछ कर्मचारियों से ठंडे पानी का वितरण भी करवा रहे हैं, जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिल रही है। यह पहल दर्शाती है कि संस्कारधानी में अभी भी संस्कारों और सेवा भाव के प्रति लोगों में जागरूकता है।
Tags
jabalpur