दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नर्मदा नदी में गौरीघाट क्षेत्र में दो सगी बहनों की अचानक डूबने से मौत हो गई। इन दोनों बहनों का नाम रिया और सिमरन था। वही नाविकों की सहायता से उनके चचेरे भाई अभिषेक की जान बचाई।दोनों बहने अपने परिवार के साथ गर्मी से राहत पाने गौरिघट पहुची थी जहा नहाने के दौरान यह हादसा हो गया । पुलिस ने घटना का जांच कर मर्ग दर्ज किया और बहनों के शव परिजनों को सौंप दिए।
Tags
jabalpur