दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में दो युवतियों के बीच आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना सामने आई है। साक्षी और मानसी नामक युवतियों के बीच शुरू हुई बहस में तनाव बढ़ा और इस विवाद के चलते उनमें हाथापाई भी हुई। पहले साक्षी ने मानसी को थर्माकोल कटर से हमला कर दिया, जिसके बाद मानसी ने भी साक्षी पर चाकू चला दिया।
मानसी को पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि साक्षी भी गंभीर रूप से घायल है और दोनों को मेडिकल इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर कर, जांच शुरू कर दी है। माढ़ोताल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवतियों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और दोनों को ही चोटें आई हैं।