दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर शहर में एक व्यापक अभियान चलाया और उसके दौरान 315 फरार अपराधियों को पकड़ा गया है।
अभियान के तहत प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, थानों में लंबित वारंटों की तामील, और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग गश्त की जा रही है। प्रस्तुत अभियान के दौरान पुलिस ने कई वर्षों से फरार 92 गैर-म्यादी वारंटियों और 223 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा है, साथ ही 233 जमानती वारंट भी शामिल किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। उनमें थाना घमापुर से सूरज सोंधिया, थाना कैंट से सुमित उर्फ काले ठाकुर, थाना गोरखपुर से छोटू उर्फ (भोला) चौधरी और मोनू बर्मन उर्फ (बंदर), और गुन्तास सिंह उर्फ (चच्चू) शामिल हैं।
पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की है और 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 32 लीटर कच्ची शराब और 413 पाव देशी/विदेशी शराब जब्त की है। इसके अलावा, 3 आरोपियों को 2 चाकू और 1 बका के साथ पकड़ा गया है। इस व्यापक कार्रवाई से शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।