दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। जबलपुर,भोपाल,और कोटा मण्डलों और भोपाल और कोटा कारखानों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस साल, पश्चिम मध्य रेलवे ने विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत "पर्यावरण संरक्षण" अभियान का आयोजन किया। इसके साथ ही, मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण हितैषी विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा की अध्यक्षता में सभी रेलवे महाप्रबंधकों के साथ "पर्यावरण संरक्षण" के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में, जया वर्मा सिन्हा ने भारतीय रेलवे द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी साझा की और उनके क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा, सभी मण्डलों में विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनियों, पार्कों, और अनुरक्षण डिपों में "पर्यावरण संरक्षण" हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और वृक्षारोपण किया। इसके अलावा, रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भी इस अवसर पर उपस्थिति दी।इस अवसर पर, प्लास्टिक मुक्त करने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रमों को शुरू किया गया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।