दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी में अंकित साहू (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम द्वेवद्वार सालीवाड़ा बरगी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। एक वर्ष पूर्व अंकित ने महिन्द्रा कंपनी का एक ट्रैक्टर (क्रमांक एमपी 20 जेडडी 2009) खरीदा था। उसकी पुरानी जान-पहचान देवरी के सतीश यादव से थी, जिसने उसे बताया कि उसने अपना ट्रैक्टर एलएण्डडी कंपनी में 20 हजार रुपये महीने के किराए पर लगाया है।
सात माह पूर्व अंकित ने सतीश से अपने ट्रैक्टर को भी किराए पर लगाने के बारे में बात की। सतीश ने बताया कि उसने अपना ट्रैक्टर कमलेश यादव, निवासी बाजगुण्डी थाना घंसौर जिला सिवनी, के माध्यम से किराए पर लगाया है और अंकित को भी कमलेश से संपर्क करने की सलाह दी। अंकित ने कमलेश से फोन पर बात की और अपना ट्रैक्टर ट्राली सहित 20 हजार रुपये मासिक किराए पर चलाने के लिए दिया। कमलेश ने 5-10 दिन में एग्रीमेंट करने का आश्वासन दिया।
एक माह बीत जाने के बाद, जब अंकित ने किराए के पैसे मांगे, तो कमलेश ने पैसे नहीं दिए और न ही ट्रैक्टर ट्राली वापस की। अंकित को संदेह है कि कमलेश ने उसके ट्रैक्टर और ट्राली को कहीं बेच दिया या गिरवी रख दिया है। कमलेश यादव उसे ट्रैक्टर ट्राली दिखाने में हीलाहवाली कर रहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 406 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।