दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सागर के अटल पार्क स्थित स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है जब युवक अपने दोस्त के साथ नहाने गया था। मृतक की पहचान योगेश उर्फ विक्की सेन (25) निवासी तिलकगंज के रूप में हुई है।
योगेश अपने दोस्त के साथ अटल पार्क के स्विमिंग पूल में नहाने गया था। उसे तैरना नहीं आता था, जिसकी वजह से वह पूल में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। घटना के बाद योगेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।