Jabalpur News: नारियल पानी के 20 रुपए को लेकर विवाद बीच सड़क पर भिड़े युवक, बचाव में पुलिसकर्मी पर भी हमला ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नारियल पानी के 20 रुपए को लेकर हुए विवाद ने बीती रात एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान दुकानदार और एक युवक आपस में भिड़ गए, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास रंजीत नाम का व्यक्ति नारियल पानी का ठेला लगाता है। बीती रात, एक व्यक्ति बाइक से आकर नारियल पानी पीने लगा और उसके बाद भुगतान करने के लिए 50 रुपए की मांग की गई। ग्राहक ने नारियल पानी के 30 रुपए ही देने की बात कही, जिसमें विवाद शुरू हो गया।

विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों युवक सड़क पर मारपीट करने लगे। इस दौरान एएसआई सुरेंद्र दाहिया वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने विवाद को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भी सफल नहीं हो पाए और युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिविल लाइन टीआई धीरज राज ने दैनिक सांध्य बन्धु संवाददाता को बताया कि नारियल पानी के पैसे को लेकर दोनों युवकों के बीच विवाद हुआ था। सड़क पर लड़ाई के कारण लंबा जाम लग गया था। एएसआई सुरेंद्र दाहिया ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उल्टा उन पर भी हमला हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने न केवल क्षेत्र में हंगामा मचाया बल्कि यातायात को भी बाधित किया।पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post