दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से गोरखपुर, गढ़ा और धनवंतरी नगर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक ब्लैक स्कॉर्पियो में कुछ लड़के शराब के नशे में हैं। यह गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही थी और सवार लोग राहगीरों को गालियां दे रहे थे।
इस सूचना के आधार गोरखपुर, गढ़ा, धन मंत्री नगर तीनों थानों की पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और 8 किलोमीटर तक स्कॉर्पियो का पीछा किया। अंततः सभी 8 युवकों को छोटी लाइन चौराहे के पास घेरकर पकड़ा गया। स्कॉर्पियो और इसके सवारों को गोरखपुर थाने लाकर कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी युवक मेडिकल चौराहे से जबलपुर शहर की ओर आ रहे थे और किसी अस्पताल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है।
स्कॉर्पियो पर लिखा हुआ था 'पुलिस'
स्थानीय लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ब्लैक स्कॉर्पियो (एमपी 21 CA-7185) की सूचना दी थी, जिसके बाद कंट्रोल रूम से तीनों थानों में मैसेज गया। स्कॉर्पियो पर 'पुलिस' लिखा हुआ था। धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि बाइपास से मेडिकल होते हुए तेज रफ्तार में जा रही इस स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक नशे में धुत थे और 150 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। छोटी लाइन चौराहे के पास इन्हें घेरकर पकड़ा गया। पुलिस अब यह जानकारी भी जुटा रही है कि स्कॉर्पियो पर 'पुलिस' क्यों लिखा हुआ था।