Jabalpur Breaking News: कांवड़ यात्रा के दौरान 21 जुलाई को जबलपुर नगर निगम क्षेत्र एवं मटामर में संचालित समस्त स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने कांवड यात्रा के दौरान जबलपुर शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में होने वाली यातायात संबंधी परेशानी एवं छात्र हित को देखते हुये 21 जुलाई 2025 को जबलपुर नगर निगम क्षेत्र एवं मटामर में संचालित समस्त शासकीय/अशास. मान्यता प्राप्त / सीबीएसई / आईसीएसई / के विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जबलपुर शहर में सोमवार 21 जुलाई को आयोजित कांवड यात्रा सिद्धघाट ग्वारीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर चौक गोरखपुर, शास्त्रीब्रिज, तीनपत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज, बडा फुहारी, कमानिया, सराफा, लकडगंज, बेलबाग, घमापुर, शीतलामाई, कांचघर, सतपुला, गोकलपुर, रांझी खमरिया स्टेट होते हुए करीब 35 किलोमीटर का सफर तय कर मटामर पहाडी पर स्थित भगवान नर्मदेश्वर भोलेनाथ मंदिर कैलाशधाम पर पहुंचेगी। कांवड यात्रा में 1,00,000 से अधिक श्रद्वालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यकम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जावेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post