News update : 35 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, प्रशासन ने तुरंत संभाला मोर्चा राहत की बात: सभी बच्चे सुरक्षित, ड्राइवर हिरासत में

 दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेन्सी )  मंदसौर।शनिवार दोपहर मंदसौर जिले के लदुसा गांव के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब श्री साई पब्लिक स्कूल की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 35 स्कूली बच्चे सवार थे। यह बस अनियंत्रित होकर कीचड़ भरे कच्चे रास्ते में पलट गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हादसे में आठ बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार बस दलौदा स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल की ओर जा रही थी। वह डिगाव, पिंडा, बाबरेचा समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बच्चों को लेकर आ रही थी। लदुसा गांव के पास लगातार बारिश से कीचड़ से लबालब एक कच्चे रास्ते पर बस का संतुलन बिगड़ गया। अचानक झटका लगने के साथ ही बस पलट गई, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई, जेसीबी से किया गया रेस्क्यू

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। दलौदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से बस को सीधा किया और बच्चों को बाहर निकाला। राहत कार्य बेहद सतर्कता और तत्परता से किया गया।

ड्राइवर हिरासत में, जांच जारी

थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि बस चालक राहुल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हादसे की सभी कोणों से जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या बस की फिटनेस या रूट चयन में लापरवाही बरती गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post