News update: शिवपुरी के अजय रघुवंशी की कामयाबी की उड़ान: दिव्यांग क्रिकेट लीग में बेंगलुरु वॉरियर्स ने 11.40 लाख में खरीदा, दुबई में दिखाएंगे दमखम



 दैनिक सांध्य बन्धु शिवपुरी अगर इरादे बुलंद हों, तो कोई भी कमजोरी राह का रोड़ा नहीं बनती और इस कहावत को सच कर दिखाया है शिवपुरी जिले के एक छोटे से गांव लुकवासा के दिव्यांग युवा अजय रघुवंशी ने। वर्षों की मेहनत और लगन का फल उन्हें तब मिला जब मुंबई में आयोजित दिव्यांग क्रिकेटरों की नीलामी में बेंगलुरु वॉरियर्स ने उन्हें 11 लाख 40 हजार रुपये में अपनी टीम के लिए चुना। अजय अब दुबई में होने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

राष्ट्रीय मंच पर शिवपुरी का नाम रोशन

कोलारस विकासखंड के ग्राम लुकवासा निवासी अजय ने अपनी मेहनत, जुझारूपन और क्रिकेट के प्रति जुनून से खुद को उस मुकाम पर पहुँचाया, जहां अब देश नहीं, दुनिया उनकी प्रतिभा को देखेगी। 5 अक्टूबर से दुबई में शुरू होने जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग में अजय का चयन न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे शिवपुरी जिले के लिए गौरव की बात है।

मध्यप्रदेश से सिर्फ दो खिलाड़ियों को मिला मौका

दिलचस्प तथ्य यह है कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश से सिर्फ दो खिलाड़ियों को खरीदा गया है  जिनमें से एक हैं अजय रघुवंशी और दूसरे सागर जिले के खिलाड़ी, जिन्हें दिल्ली की टीम ने चुना है। अजय का चयन बेंगलुरु वॉरियर्स के लिए हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post