राष्ट्रीय मंच पर शिवपुरी का नाम रोशन
कोलारस विकासखंड के ग्राम लुकवासा निवासी अजय ने अपनी मेहनत, जुझारूपन और क्रिकेट के प्रति जुनून से खुद को उस मुकाम पर पहुँचाया, जहां अब देश नहीं, दुनिया उनकी प्रतिभा को देखेगी। 5 अक्टूबर से दुबई में शुरू होने जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग में अजय का चयन न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे शिवपुरी जिले के लिए गौरव की बात है।
मध्यप्रदेश से सिर्फ दो खिलाड़ियों को मिला मौका
दिलचस्प तथ्य यह है कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश से सिर्फ दो खिलाड़ियों को खरीदा गया है जिनमें से एक हैं अजय रघुवंशी और दूसरे सागर जिले के खिलाड़ी, जिन्हें दिल्ली की टीम ने चुना है। अजय का चयन बेंगलुरु वॉरियर्स के लिए हुआ है।