Bhopal news: 'नेहा किन्नर', भोपाल में बांग्लादेशी नागरिक बना बैठा था, भारतीय नागरिक फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे रह रहा था वर्षों से, गिरफ्तार

 



दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल।राजधानी भोपाल से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो वर्षों से "नेहा किन्नर" के नाम से शहर में रह रहा था। आरोपी का असली नाम अब्दुल कलाम है, जिसने पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे न केवल यहां निवास किया, बल्कि पासपोर्ट सहित भारत की नागरिकता साबित करने वाले कई आधिकारिक दस्तावेज भी हासिल कर लिए थे।

किन्नर समुदाय में बन गया था 'नेहा', असलियत उजागर होते ही हड़कंप

एसीपी सुजीत तिवारी के अनुसार, आरोपी भोपाल के बुधवारा क्षेत्र में किन्नर समुदाय के बीच 'नेहा किन्नर' के रूप में रह रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह मात्र 10 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र पहुंचा था और वहीं से उसकी फर्जी पहचान की शुरुआत हुई।

नेहा किन्नर के नाम से उसने आधार कार्ड, राशन कार्ड से लेकर पासपोर्ट तक फर्जी दस्तावेज़ बनवा लिए। चौंकाने वाली बात यह भी है कि वह कई बार बांग्लादेश भी आ-जा चुका है  यानी यह सिर्फ पहचान बदलने का मामला नहीं, बल्कि सीमा पार गतिविधियों से जुड़ा गंभीर सुरक्षा मामला भी है।

खुफिया एजेंसियां अलर्ट, मोबाइल डेटा की गहराई से जांच

सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियां अब्दुल कलाम उर्फ नेहा किन्नर के मोबाइल और डिजिटल गतिविधियों की गहन जांच कर रही हैं। पुलिस यह जानने में जुटी है कि उसकी यहां मौजूदगी केवल व्यक्तिगत कारणों से थी या फिर इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post