दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेन्सी ) चमोली, उत्तराखंड।सीमांत जिले चमोली में एक बार फिर धरती कांपी। शनिवार तड़के रात 2:44 बजे लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई, जबकि केंद्र की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताई जा रही है।
भूकंप के झटके इतने हल्के थे कि अधिकांश लोग नींद में ही रहे, लेकिन कुछ इलाकों में लोगों ने झटके महसूस करते ही घरों से बाहर निकलकर खुले और सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया। हालांकि, प्रशासन ने राहत की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
पहाड़ों में फिर डोली धरती, चिंताएं बरकरार
गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं। चमोली, जो संवेदनशील भू-भाग में स्थित है, पूर्व में भी कई बार ऐसे झटकों का केंद्र बन चुका है। वैज्ञानिक इसे इंडो-हिमालयन टेक्टॉनिक मूवमेंट से जोड़ते हैं।