News update: भीषण सड़क हादसा: ट्रक में जा घुसी ईको कार, पिता-पुत्र समेत छह की दर्दनाक मौत

 


 दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेंसी )  मथुरा, 19 जुलाई।यमुना एक्सप्रेस-वे एक बार फिर रफ्तार के कहर का गवाह बना। शनिवार तड़के बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 140 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। दिल्ली से आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार ईको कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसके सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे में आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन, मुरैना (मध्य प्रदेश) निवासी दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस तोमर समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रही हैं।

नींद की झपकी बनी काल

पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कार में कुल आठ लोग सवार थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी चलाते वक्त चालक को झपकी आ गई, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। अंधेरे और टक्कर के कारण घायलों को बाहर निकालने में देरी हुई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार के हिस्से काटे और फंसे लोगों को बाहर निकाला।

राहगीरों ने दिखाई इंसानियत, पुलिस ने दिखाई तत्परता

हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने न सिर्फ घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की, बल्कि पुलिस को भी तत्काल सूचित किया। पुलिस की टीम ने भी तत्परता दिखाते हुए घायलों को फौरन मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, जांच जारी

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि चालक की झपकी और तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह रही। वहीं, एक मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post