दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पति की बीमारी का सहारा बनकर एक महिला की जिंदगी को नर्क बनाने वाले आरोपी के खिलाफ अधारताल पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। 32 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मोहम्मद शमीम उर्फ शानू खान ने पहले तो मदद के नाम पर भरोसा जीता, फिर लगातार दुष्कर्म करता रहा। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात शमीम से हुई थी, जब वह अपने बीमार पति की देखभाल के लिए सहायता की तलाश में थी। आरोपी ने पहले हमदर्द बनकर महिला से दोस्ती की और फिर एक दिन उसे अकेला पाकर जबरन दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने पर उसे धमकाया गया। सामाजिक बदनामी और परिवार की चिंता के चलते वह चुप रही।
इसके बाद आरोपी ने महिला को लगातार ब्लैकमेल करते हुए उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के अनुसार, इस दौरान उसने दो बार गर्भपात भी कराया। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने महिला से उसकी नाबालिग बेटी को अकेला छोड़ने की जिद की। जब महिला को उसकी नीयत का अंदाजा हुआ, तो उसने साहस जुटाकर अधारताल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, धमकी और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
