दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ना का मामला सामने आया है। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय नीता चौधरी ने पति आकाश चौधरी पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नीता चौधरी का विवाह 10 जुलाई 2023 को ग्राम चौकीताल निवासी आकाश चौधरी से हुआ था। शादी के समय नीता के परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन आकाश को मोटरसाइकिल न मिलने पर नाराजगी थी। वह लगातार नीता पर मायके से बाइक लाने का दबाव बनाता रहा।
बीती रात आकाश ने एक बार फिर बाइक की मांग को लेकर नीता से झगड़ा किया। पीड़िता के अनुसार, उसने पैसे लाने से इनकार किया तो पति ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और दांत से काट लिया। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया और धमकी दी कि यदि दोबारा घर आई तो जान से मार देगा।
घटना से परेशान नीता ने भेड़ाघाट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आकाश चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
.png)