दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश में अपराध और सत्ता के गठजोड़ की एक और बानगी जबलपुर में सामने आई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक पदाधिकारी को शराब तस्करी के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर मझौली क्षेत्र के पौड़ी मार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत राय के रूप में हुई है, जो भाजयुमो मझौली पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री के पद पर है। वह एमपी 20 सीजी 3453 नंबर की कार से 20 पेटी देशी शराब की तस्करी कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है।
आबकारी विभाग की टीम ने देर रात पौड़ी-मझौली मार्ग पर घेराबंदी कर कार को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से अवैध शराब की खेप बरामद हुई। टीम ने वाहन सहित शराब जब्त कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
प्रशांत राय को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष विजय रजक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भाजयुमो नेताओं से यही अपेक्षा की जा सकती है। कोई बलात्कार के आरोप में पकड़ा जा रहा है, तो कोई शराब तस्करी में। भाजपा के युवा नेता अब अपराध की राह पर चल पड़े हैं। जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत राय के रूप में हुई है, जो भाजयुमो मझौली पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री के पद पर है। वह एमपी 20 सीजी 3453 नंबर की कार से 20 पेटी देशी शराब की तस्करी कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है।
आबकारी विभाग की टीम ने देर रात पौड़ी-मझौली मार्ग पर घेराबंदी कर कार को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से अवैध शराब की खेप बरामद हुई। टीम ने वाहन सहित शराब जब्त कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
प्रशांत राय को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष विजय रजक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भाजयुमो नेताओं से यही अपेक्षा की जा सकती है। कोई बलात्कार के आरोप में पकड़ा जा रहा है, तो कोई शराब तस्करी में। भाजपा के युवा नेता अब अपराध की राह पर चल पड़े हैं। जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।