News update: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: MPEB लाइनमैन 6 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार





दैनिक सांध्य बन्धु दमोह।सागर
लोकायुक्त पुलिस ने दमोह में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल (MPEB) में पदस्थ एक लाइनमैन को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी लाइनमैन ने एक स्थानीय व्यवसायी से उसकी दुकान पर नया विद्युत मीटर लगाने और सर्वे कराने के बदले 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इस संबंध में सागर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद योजना के तहत जाल बिछाया गया।

तय समय और स्थान पर, जैसे ही शिकायतकर्ता ने दमोह के सागर नाका पुलिस चौकी के सामने आरोपी को रिश्वत की रकम सौंपी, लोकायुक्त टीम ने तत्काल दबिश देते हुए आरोपी को रिश्वत की रकम गिनते हुए पकड़ लिया।

टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post