Jabalpur News: अवैध फीस वसूली पर प्रहार, इन स्कूलों को वापस करना होगा अवैध फीस के 69 करोड़ रुपए, नहीं लौटाया तो केस होगा दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन ने अवैध फीस वसूली के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को चार और स्कूलों की 2018 से 2024-25 तक बढ़ाई गई फीस को रद्द कर नई फीस सूची जारी की है। सेंट अलोयसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर, क्राइस्टचर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर, क्राइस्ट चर्च को एंड स्कूल सालीवाड़ा जबलपुर, और सेंट अलाइसियस स्कूल पोलीपाथर जबलपुर की बढ़ी हुई फीस को रद्द किया गया है।

इससे पहले सोमवार को जिला प्रशासन ने छह स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए उनकी फीस घटाई थी। इन स्कूलों में लिटिल वर्ल्ड स्कूल कंटगा, क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल, स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर, चैतन्य टेक्नो स्कूल, ज्ञान गंगा आर्केड इंटरनेशनल स्कूल और क्राइस्ट चर्च डायसिसन स्कूल घमापुर शामिल हैं। कुल मिलाकर अब तक 11 में से 10 स्कूलों की फीस कम की गई है, जिन पर अवैध तरीके से 81 करोड़ रुपये फीस वसूलने का आरोप है।

जिला शिक्षा समिति द्वारा गठित जांच टीम ने पाया कि 11 निजी स्कूलों ने 2018-19 से 2024-25 तक अवैध तरीके से फीस वृद्धि की थी। जांच के बाद, 10 स्कूलों के खिलाफ फीस वापसी के आदेश जारी किए गए हैं और उन्हें 30 दिनों के भीतर अभिभावकों को राशि लौटाने का निर्देश दिया गया है। अवैध फीस वसूली के मामलों में जिला प्रशासन ने 11 एफआईआर दर्ज कर 51 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें से 21 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष 30 आरोपियों की तलाश जारी है।

इन 11 स्कूलों और उनके प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और छल सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ प्रमुख आरोपियों में शामिल हैं:

  • क्राइस्ट चर्च स्कूल कोएड सालीवाड़ा: चैयरमैन अजय उमेश जेम्स, मैनेजर एस नीलेश सिंह, प्राचार्य क्षितिज जैकब
  • स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर: चेयरमैन मधुरानी जयसवाल, निदेशक और सचिव पर्व जायसवाल, प्राचार्य मनमीत कोहली
  • क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गल्र्स: चैयरमैन अजय उमेश जेम्स, प्राचार्य शाजी थॉमस, मैनेजर एलएम साठे
  • श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर: चेयरमैन संजीव गर्ग, प्राचार्य और सचिव जी रवीन्द्र, एडवाइजर सीएस विश्वकर्मा, डायरेक्टर भूपना सीमा, सुषमा श्री
  • सेंट अलॉयसियस स्कूल पोलीपाथर: मैनेजर फादर एसजी विल्सन, प्राचार्य और सचिव सोमा जॉर्ज
  • ज्ञानगंगा ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल: अध्यक्ष दयाचंद जैन, उपाध्यक्ष विनीराज मोदी, सचिव भरतेश भारिल, कोषाध्यक्ष नीतिका जैन, प्राचार्य दीपाली तिवारी
  • सेंट अलॉयसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर: प्राचार्य सीबी जोसफ
  • लिटिल वर्ल्ड स्कूल: सीईओ चित्रांगी अय्यर, मैनेजर सुबोध नेमा, प्राचार्य परिधि भार्गव
  • क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस: चैयरमैन अजय जेम्स, प्राचार्य एलएम साठे, सदस्य अतुल अनुपम इब्राहिम और एकता पीटर
  • सेंट अलॉयसियस रिमझा: वाइस चेयरमैन फादर इब्राहिम, मैनेजर और प्राचार्य फादर जॉन वॉल्टर, सेकेट्री फादर सीबी जोसफ
  • क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसेशन स्कूल: चैयरमैन अजय उमेश जेम्स, मैनेजर एलएम साठे, प्राचार्य एकता पीटर, हेड ऑफ डायसेशन इंस्टीट्यूट शाजी थॉमस, मैनेजर ललित सालोमन

जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को फीस नियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों को नई फीस सूची के अनुसार ही फीस जमा करनी होगी। यदि कोई स्कूल नए दरों का पालन नहीं करता है, तो अभिभावक कलेक्टर से शिकायत कर सकते हैं। अवैध फीस वसूली और बुक फिक्सिंग के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post