मंत्री बनने के दो दिन बाद रामनिवास रावत ने दिया इस्तीफा, विजयपुर विधानसभा सीट पर जल्द होगा उपचुनाव

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। हाल ही में मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अब श्योपुर जिले में आने वाली विजयपुर विधानसभा सीट खाली हो गई है। यहां से रामनिवास रावत विधायक थे। अब जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव होंगे। रामनिवास रावत के इस्तीफे को लेकर सचिवालय से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।

बता दें कि बीते 8 जुलाई को रामनिवास रावत ने बीजेपी की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके शपथ के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई थी। कांग्रेस का कहना था कि रामनिवास रावत कांग्रेस विधायक हैं और उन्होंने बीजेपी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। रावत हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस विधायक के रूप में विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया था।

विजयपुर सीट पर होगा उपचुनाव

रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव होंगे। रामनिवास रावत यहां से 6 बार विधायक रह चुके हैं। रावत पहली बार 1990 में विजयपुर से विधायक बने थे। इसके बाद 1993 में भी वे विजयपुर से विधायक चुने गए। दूसरी बार विधायक बनने के साथ ही उन्हें दिग्विजय सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2003, 2008 और 2013 में भी रावत विजयपुर से विधायक बने।

रामनिवास रावत ने 2018 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन इस बार उन्हें बहुत ही छोटे मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रावत ने मुरैना लोकसभा सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा। उन्हें बीजेपी के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने हरा दिया था। पिछले साल के विधानसभा चुनाव (2023) में कांग्रेस के टिकट से वे छठी बार विजयपुर से विधायक बने।

Post a Comment

Previous Post Next Post