दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज जिले के ज्वलंत विषयों पर चर्चा करते हुए राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
कलेक्टर ने विशेष रूप से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लंबित न रहने देने और सीएम मॉनिट को उच्च प्राथमिकता में रखकर प्रकरणों का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने बैंकों में बंधक भूमियों की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने रीडर की अलमारी की जांच करने और प्रकरणों को देखेने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि रीडर समय पर प्रकरणों को प्रस्तुत करें और उन्हें दबाकर न रखें। इस बैठक में एडीएम सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
jabalpur