Jabalpur News: 27 से 31 जुलाई तक लगेगा स्‍कूल यूनिफार्म मेला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने घोषणा की है कि पारदर्शिता और सुविधा के उद्देश्य से 27 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक जबलपुर में गारमेंट्स क्लस्टर में स्‍कूल यूनिफार्म मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के लिए स्‍कूल यूनिफार्म, जूते, स्‍कूल बैग आदि की खरीदी को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए लगाया जा रहा है।

स्‍कूल यूनिफार्म व्यवसाय में संलग्न व्यापारियों और स्‍वसहायता समूहों के लिए सभी स्कूलों की यूनिफार्म, जूते, स्कूल बैग आदि के सैम्पल का प्रदर्शन 15 और 16 जुलाई को गारमेंट्स क्लस्टर स्थित हाल में किया जाएगा। इसके साथ ही यूनिफार्म की संभावित आवश्यकता भी प्रदर्शित की जाएगी।

कलेक्टर ने सभी स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया है कि वे तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर को कक्षावार यूनिफार्म के सैम्पल और अनुमानित आवश्यकता की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से यह भी अनुरोध किया है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास यूनिफार्म नहीं है तो मेले के आयोजन की अवधि तक उन्हें यूनिफार्म पहनने के लिए बाध्य न किया जाए। ऐसा न करने पर पालकगण मनमाने दामों पर यूनिफार्म खरीदने के लिए विवश हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post