दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संभागायुक्त अभय वर्मा, आईजी अनिल कुमार कुशवाहा, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने आज मोहर्रम की व्यवस्थाओं को लेकर शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
सबसे पहले अधिकारियों ने रानीताल स्थित कर्बला का दौरा किया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कर्बला के बाद उन्होंने गढ़ा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मदन महल स्थित दरगाह का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने मुबारक अली कादरी से मुलाकात की और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने मुबारक अली कादरी से अनुरोध किया कि वे व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में सहभागी बनें।
इसके अलावा, अधिकारियों ने मदार चिल्ला क्षेत्र का भी दौरा किया। उन्होंने मोहर्रम की सवारी और ताजिया के रूट के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी जांच की। इस दौरान डीआईजी टीके विद्यार्थी, नगर निगम कमिश्नर प्रीती यादव और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।