Jabalpur News: महापौर कार्यालय के सामने कांग्रेस पार्षद दल ने कचड़ा फेंक कर जताया विरोध

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सफाई कर्मचारी एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कर्मचारियों की हड़ताल को अब कांग्रेस पार्षद दल का सहयोग मिल गया है। इस सहयोग की बानगी महापौर कार्यालय के सामने नगर निगम में देखने को मिली, जहां कांग्रेस पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विरोध जताया। 

कांग्रेस पार्षद दल के सभी पार्षद हाथ ठेले में कचरा लेकर महापौर कार्यालय के सामने पहुंचे और वहां कचरा फेंक दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और अन्य कांग्रेस पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्षद दल सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सड़क पर आंदोलन करेगा और अधिकारियों के घर के सामने कचरा फेंका जाएगा।  विरोध प्रदर्शन में अयोध्या तिवारी,गुड्डू नबी,सतेन्द्र चौबे,गुलाम हुसैन,तेज कुमार भगत,संतोष दुबे,प्रमोद पटेल,राकेश पांडे,संजय अहिरवार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post