Jabalpur News: अन्नदूत योजना के परिवहनकर्ता को धमकी और मारपीट, कलेक्टर से की शिकायत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। अन्नदूत योजना के तहत कार्यरत एक युवक को लगातार धमकियों और मारपीट का सामना करना पड़ रहा है। परेशान होकर पीड़ित संदीप गुप्ता ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। 

संदीप गुप्ता, जो कि अन्नदूत योजना के तहत ग्रामीण बरेला सेक्टर 1 के परिवहनकर्ता हैं, ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा टेंडर मिलने के बाद से ही राहुल चंदवानी बंटी द्वारा रोजाना धमकाया जा रहा है और उनकी गाड़ी को रोककर मारपीट की जा रही है। राहुल चंदवानी का कहना है कि वह देखना चाहता है कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना कैसे चलती है। 

संदीप गुप्ता ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए कहा कि वे इन धमकियों के चलते अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उनके साथ परिवहनकर्ता मनीष पटेल ने भी इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई है। 

संदीप गुप्ता और अन्य परिवहनकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के भीतर राहुल चंदवानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सभी अपने काम को बंद कर धरने पर बैठेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post