MP News: अडीबाजी के अपराध में चाकूबाज बदमाश कल्लू भन्नाट गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। थाना स्टेशन बजरिया का कुख्यात चाकूबाज बदमाश कल्लू खान उर्फ भन्नाट, जिसे थाना ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

दिनांक 08/05/24 को फरियादी सलमान खान पिता नईम खान, उम्र 25 साल, निवासी म.नं. 175, दारूल सलाम मस्जिद के पास छोटा चम्बल, थाना ऐशबाग, भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि दिनाँक 07/05/24 को पुष्पा नगर पेट्रोल पम्प के सामने रात करीब 11.30 बजे सवारी उतारते समय कल्लू भन्नाट, अभय और भैय्या अज्जे ने उनसे शराब पीने के लिए 200/- रूपये माँगे। इंकार करने पर तीनों ने उन्हें गंदी गालियाँ दीं और जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें हाथ-मुक्कों से मारा और कल्लू ने छुरी निकालकर उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके बाँए हाथ की कलाई में चोट लगी।

घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02.07.24 को कल्लू खान उर्फ भन्नाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

कल्लू खान उर्फ भन्नाट पर भोपाल शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने के कुल 26 अपराध पंजीबद्ध हैं। 

( भोपाल से मानसेवी संवाददाता राजकुमार गुप्ता)

Post a Comment

Previous Post Next Post