Jabalpur News: घंटाघर में एकत्रित किसानों ने बुलंद की मांग, प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल मूंग-उड़द खरीदे सरकार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नई उपार्जन नीति को लेकर किसानों में भारी रोष है। जबलपुर में घंटाघर पर एकत्रित होकर किसानों ने अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि 2023 में प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल मूंग खरीदी गई थी, जिसे 2024 में घटाकर 8 क्विंटल कर दिया गया है। किसान इसे फिर से 16 क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं।

इसके अलावा, प्रतिदिन प्रति किसान 40 क्विंटल खरीदी की सीमा को घटाकर 25 क्विंटल कर दिया गया है। किसानों का कहना है कि इसे 40 क्विंटल ही रखा जाए। साथ ही, धर्मकांटा से तौल कराने की मांग और विलंब से शुरू हुई मूंग खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट को ज्ञापन

भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि नई उपार्जन नीति किसान व कृषि हित में नहीं है। 

प्रदर्शन में राघवेंद्र सिंह पटेल, ओमनारायण पचौरी, भरत पटेल, प्रहलाद सिंह पटेल, आलोक पटेल, पुखराज सिंह चंदेल आदि शामिल थे। किसानों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post