दैनिक सांध्य बन्धु नर्मदापुरम। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एमएलसी (मेडिको लीगल केस) चेकअप कराने पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने अस्पताल में रखे ग्लूकोज ड्रिप स्टैंड और स्टूल से एक-दूसरे को पीटा, लात-घूंसे भी चले। जब डॉक्टर और पुलिसकर्मी उन्हें रोकने आए, तो उनसे भी झूमाझटकी की। कोतवाली थाने से पुलिस बल अस्पताल पहुंचा, जिसके बाद ही झगड़ा शांत हो सका।
इस मारपीट में 6 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 को ज्यादा चोटें आई हैं। यह घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजे की है। झगड़े का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
इससे पहले, दोनों गुटों के बीच शहर के सिग्नेचर रिसॉर्ट के बाहर झगड़ा हुआ था। वहां से दोनों पक्ष थाने पहुंचे और घायलों को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्तियों में ऋषि सराठे, सौरभ संतोरे, सौम्य मिश्रा, बंटी शर्मा, भारत जाटव और आसिफ शामिल हैं।
पहले चाकू मारा, फिर अस्पताल में भी मारपीट
घायल भारत जाटव ने बताया कि सोनू शर्मा, बंटी शर्मा, अमित शर्मा समेत अन्य लोगों ने उन्हें चाकू मारा और भाग गए। यह घटना सिग्नेचर रिसॉर्ट के सामने हुई। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उनके साथ ऋषि सराठे और आसिफ भी थे। उसी समय बंटी शर्मा, शुभम शर्मा और संतोष अस्पताल पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
अस्पताल में झुंड में आए और मारपीट करने लगे
दूसरे पक्ष से घायल व्यक्तियों के परिजन अशोक का कहना है कि जब अस्पताल में चेकअप चल रहा था, उसी समय ऋषि सराठे समेत 20-25 लोग अस्पताल के अंदर आए और मारपीट करने लगे। उन्होंने डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के साथ भी झूमाझटकी की।
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक पक्ष इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में बैठा हुआ है। इतने में दूसरा पक्ष भी इलाज कराने अस्पताल पहुंचता है। पुलिस, डॉक्टर और नर्स भी इमरजेंसी रूम में हैं। इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट होने लगती है। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।