Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर का सिर जबरन मुंडवाया, जानें पूरा मामला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज में दो सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र का सिर जबरन मुंडवा दिया। पीड़ित छात्र ने अपने स्वजन को जानकारी दी और उनके साथ काॅलेज प्रबंधन के पास पहुंचा, जहाँ उसने अपने साथ रैगिंग होने का आरोप लगाया। शिकायत मिलने पर काॅलेज प्रबंधन तुरंत सक्रिय हो गया।

मामले में आरोपित छात्रों को तुरंत बुलाया गया और दोनों पक्षों के आमने-सामने बयान लिए गए। जांच में मामला आपसी विवाद का निकला। काॅलेज प्रबंधन ने सीनियर छात्रों को पुन: विवाद की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नरसिंहपुर निवासी पीड़ित छात्र मेडिकल काॅलेज में तकनीकी पाठ्यक्रम का छात्र है। उसके बाल बढ़े हुए थे, जिसे कई दिन से सीनियर छात्र कटवाकर आने के लिए कह रहे थे, परंतु उसने अनसुना कर दिया। मंगलवार को दो वरिष्ठ छात्र उसे जबरन हेयर सैलून लेकर गए और उसके बाल कटवाकर छोटे-छोटे करवा दिए।

इस घटना की शिकायत पीड़ित छात्र ने अपने स्वजन से की। स्वजन बुधवार को काॅलेज पहुंचे और सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की मांग करते हुए इसे एक प्रकार की रैगिंग बताया। बाद में वरिष्ठ छात्रों का पक्ष सुनने के बाद पीड़ित और उसके स्वजन ने शिकायत वापस ले ली।

मेडिकल काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ. नवनीत सक्सेना के अनुसार, छात्रों के बीच विवाद हुआ था और रैगिंग जैसी कोई बात नहीं थी। सीनियर छात्रों को अनुशासन में रहने के लिए कहा गया है और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति पर निष्कासन की चेतावनी जारी की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post