MP News: पत्नी के अफेयर से परेशान युवक ने की पत्नी और बच्चों की हत्या, फिर ट्रेन से कट कर की आत्महत्या , जाने वारदात की पूरी कहानी

दैनिक सांध्य बन्धु सतना। नजीराबाद में युवक राकेश चौधरी ने पत्नी संगीता (24) और उनके दो बेटों निखिल (8) और ऋषभ (6) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की तफ्तीश में यह मामला सामने आया कि राकेश पत्नी के अफेयर से परेशान था। संगीता का अफेयर शादी से पहले से ही कमलेश चौधरी नामक व्यक्ति के साथ था, जिससे वह शादी करना चाहती थी। शादी के बाद भी संगीता का कमलेश से संपर्क बना रहा।

राकेश और संगीता के बीच रिश्तों में कड़वाहट थी। संगीता ने निखिल के स्कूल एडमिशन फॉर्म में पिता के रूप में राकेश की जगह कमलेश का नाम लिखवाया था। इसके अलावा, संगीता ने फरवरी में कटनी में एक एफिडेविट बनवाया था, जिसमें उसने राकेश के साथ हुई शादी और बच्चों का जिक्र नहीं किया था। इस एफिडेविट में उसने कमलेश चौधरी से मंदिर में शादी करने की बात कही थी।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी

घटना स्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में राकेश चौधरी रात 12 बजकर 7 मिनट पर हाथ में कुछ लिए हुए कमरे से बाहर निकलता और हाथ पोंछते हुए कुएं की तरफ जाता दिखाई दिया। इसके बाद कमरे में कोई नहीं आया। सुबह मकान मालकिन चंदा ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर संगीता और बच्चों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं।

 रेलवे ट्रैक पर मिला राकेश का शव

राकेश चौधरी नजीराबाद में घटना को अंजाम देने के बाद सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। अपने गृह ग्राम तिघरा के पास रेलवे ट्रैक पर वह ट्रेन से कट गया। उसका सिर और दोनों हाथ गायब थे, जिससे उसकी पहचान उसके कपड़ों से की गई। पुलिस ने राकेश के कपड़ों पर खून के धब्बे पाए, जो कि किसी को धारदार हथियार से मारने के दौरान लगे थे।

पुलिस की जांच में राकेश और संगीता के बीच के रिश्तों की कड़वाहट की तरफ साफ इशारा किया गया। फॉरेंसिक साइंस के अनुसार, राकेश के कपड़ों पर पाए गए खून के धब्बे किसी व्यक्ति को धारदार हथियार से मारने पर हमलावर के ऊपर या उसके कपड़ों पर पड़ते हैं।

ट्रिपल मर्डर और सुसाइड की वारदात से फैली सनसनी

नजीराबाद में हरदौल मंदिर के पास राजेश प्रजापति और चंदा प्रजापति के मकान में संगीता और उनके बेटों के शव पाए गए, जबकि राकेश की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और तह तक पहुंचने के लिए टीम गठित की।

इस मामले में डीआईजी रीवा रेंज साकेत पांडेय, एसपी आशुतोष गुप्ता, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई कोतवाली शंखधर द्विवेदी, सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह, और फॉरेंसिक अधिकारी महेंद्र पटेल सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post