MP News: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंदा, पति-पत्नी और बच्चों समेत चार की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। एबी रोड पर पुरानी छावनी के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो की पिछली सीट पर बैठे पति-पत्नी, उनके बेटे और 7 साल की भतीजी की मौत हो गई। ऑटो चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को ऑटो से चारों शव निकालने में आधा घंटे से ज्यादा समय लग गया।

यह घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई जब बानमोर (मुरैना) का रहने वाला परिवार बड़ी बेटी के ससुराल मालनपुर (भिंड) से भात देकर लौट रहा था। हादसे में मृतकों के नाम नरेश बाल्मीकि (52), पत्नी ऊषा (48), बेटा राहुल (22), और भतीजी अंकिता (7) पुत्री मनोज हैं। घायल ऑटो ड्राइवर अजय को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

ग्वालियर-मुरैना रोड (एबी रोड) पर ऑटो जब बायपास स्थित सुसैरा कोठी के पास बंटी ढाबा से आगे पहुंचा, तब अजय ने पेट्रोल डलवाने के लिए ऑटो को पंप की ओर मोड़ दिया। इसी दौरान निरावली पॉइंट की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया। घटनास्थल पर ट्रक खड़ा मिला, लेकिन इसका ड्राइवर फरार हो गया।

नरेश गुड़गांव की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। उनकी पत्नी ऊषा रायरू में एक निजी कॉलेज में कर्मचारी थीं और बेटा राहुल भी प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार उनकी बड़ी बेटी निशा के देवर की भात की रस्म में शामिल होकर लौट रहा था। 

घटना की सूचना मिलते ही नरेश के दामाद अजय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post