दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शिप्रा थाना क्षेत्र से लापता हुई कॉलेज छात्रा सैयद सहारा (19) की हत्या उसके फ्रेंड्स ने कर दी। पुलिस ने मामले में छात्रा के कॉलेज के सीनियर स्टूडेंट गौरव सुभाष सरकार (23) और एक अन्य कॉलेज की छात्रा स्निग्धा सुनील मिश्रा (18) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि फ्रेंड सर्कल में विवाद के कारण सैयद सहारा की हत्या की गई। उन्होंने सैयद सहारा का कार में गला घोंटा और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। सैयद सहारा सिक्स लेन बायपास स्थित प्राइवेट कॉलेज से बीफॉर्मा कर रही थी। गौरव उसी कॉलेज में पढ़ता था और स्निग्धा दूसरे कॉलेज की छात्रा थी। गौरव की दोनों से दोस्ती थी। सैयद सहारा ने गौरव को स्निग्धा से बात करते देख लिया था, जिससे विवाद शुरू हुए।
अप्रैल 2024 में दोनों ने किसी बहाने से सैयद सहारा को बुलाया और उसे आर्मी बीड किशन गंज तरफ कार में ले गए। हत्या के बाद शव को महू के पास जंगल में फेंक दिया गया। करीब दो महीने बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को लेकर हरसोला फाटा के जंगल में छानबीन की, जिसमें मानव हड्डियां, बाल, और ब्रेसलेट बरामद हुए। इनकी पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी।
गौरव पहले राऊ स्थित प्राइवेट कॉलेज में पढ़ता था, जहां उसकी मुलाकात स्निग्धा से हुई। बाद में उसे कॉलेज से बाहर कर दिया गया और उसने बायपास स्थित अन्य प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले लिया, जहां वह सैयद सहारा के संपर्क में आया। सैयद सहारा ने स्निग्धा के बारे में पता चलने पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ा। पुलिस को पता चला है कि आरोपी छात्रा स्निग्धा इंदौर के ही एक कॉलेज के प्रोफेसर की बेटी है।
सैयद सहारा के लापता होने पर उसके परिवार ने शिप्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लंबे समय तक बेटी का पता न चलने पर पिता ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने गौरव सरकार और स्निग्धा मिश्रा को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की।
पुलिस ने महू के हरसोला के जंगल में सर्चिंग के दौरान मिले मानव हड्डियों, बाल, ब्रेसलेट और कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें इस केस को लेकर अहम सुराग मिले हैं।