दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरसात के मौसम में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और आने वाले समय में और भी बढ़ सकता है। ऐसे में नाविक नर्मदा नदी को नाव में दुपहिया वाहन चालकों को बैठाकर नदी पार करवा रहे हैं। सबसे बड़ा खतरा यह है कि अगर अचानक जल स्तर बढ़ता है और कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा। वाहन चालक भी समय बचाने के लिए यह जोखिम उठा रहे हैं।
प्रशासन की अनदेखी
इस मामले में प्रशासन भी अपनी आंखें मूंदे हुए है। बरसात को देखते हुए प्रशासन ने नाविकों को पहले ही हिदायत दी थी, लेकिन यह कार्य केवल हिदायत देने तक ही सीमित है। प्रशासन ने अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है।
गैर कानूनी गतिविधि
नाविकों द्वारा इस प्रकार से वाहनों को नाव में ढोना गैर कानूनी है और प्रशासन ने इस प्रकार की इजाजत नहीं दी है। इसके बावजूद ग्वारीघाट पुलिस और यहां पर दर्शन करने आने वाले अधिकारी इस स्थिति को देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी दुर्घटना के इंतजार में है, जिसके बाद ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur