Jabalpur News: म:प्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग परीक्षा प्रणाली में किया बदलाव , अब ऐसे होगी नर्सिंग परीक्षा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग के सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए परीक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब सेमेस्टर प्रणाली के बजाय वार्षिक प्रणाली से ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल ने परीक्षा प्रणाली में बदलाव की स्वीकृति दी है। पहले जारी किए गए परीक्षा कलेंडर में सत्र 2022-23 की परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली से आयोजित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब संशोधित कलेंडर में वार्षिक प्रणाली से परीक्षा का उल्लेख किया गया है।

इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग की अध्यापन व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए वार्षिक परीक्षा पद्धति को समाप्त कर सेमेस्टर प्रणाली लागू की थी। इससे चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में आठ सेमेस्टर हो गए थे। लेकिन कई कॉलेजों ने वार्षिक प्रणाली से ही अध्यापन कराए जाने की बात कही और सेमेस्टर प्रणाली को लागू ना करने का अनुरोध किया था, जिसे विश्वविद्यालय ने स्वीकार कर लिया।

विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार सत्र 2022-23 की परीक्षा कराने की तैयारी की थी, लेकिन कॉलेजों में छात्रों को वार्षिक प्रणाली से ही पढ़ाया जा रहा था। इससे छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। छात्रों की शिकायतों के बाद विश्वविद्यालय ने वार्षिक प्रणाली से ही परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया।

सत्र 2024-25 में प्रवेशित छात्रों के लिए सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी। नए सत्र के छात्र राज्य सरकार के नवीन निर्णयानुसार क्षेत्रीय परंपरागत विश्वविद्यालय के अधीन होंगे।

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नर्सिंग छात्रों का यह अंतिम बैच होगा, जिन्हें वार्षिक प्रणाली से परीक्षा देनी होगी। नई व्यवस्था नर्सिंग कॉलेजों को संबद्धता देने वाले नए विश्वविद्यालयों के साथ आरंभ होगी, जिससे छात्रों और विश्वविद्यालय दोनों को राहत मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post