Jabalpur News: विश्व जनसंख्या दिवस पर जन-जागरूकता रैली और जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जबलपुर में एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोती नाला मकसूदा से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। 

रैली के दौरान डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा। इस माह के प्रथम चरण में, 27 जून से 10 जुलाई तक, मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने व्यक्तिगत संपर्क कर पात्र हितग्राहियों को परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी। 

जनसंख्या स्थिरता माह के द्वितीय चरण में, 11 जुलाई से 11 अगस्त तक, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन और सेवा प्रदायगी की जाएगी। इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. एस एस दाहिया, डीपीएम विजय पांडे, संस्था प्रभारी डॉ. शुभि दुबे, एपीएम संदीप नामदेव, पाथ फाउंडेशन से डॉ. फयीमुद्दीन मंसूरी, विकास श्रीवास्तव, प्रवीण सोनी, रवि बोहत, किरण गुप्ता, विमला कुशवाहा, सरिता कुशवाहा, अनवर महमूद, शाकिर मंसूरी के साथ आरोग्य समिति के सदस्य और क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. जया श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जनसंख्या स्थिरता माह के प्रचार प्रसार के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है और माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। साथ ही, सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों की सूची बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

महिला नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 2000 रुपये और प्रेरक को 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जबकि पुरुष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3000 रुपये और प्रेरक को 400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सभी चिन्हित सरकारी अस्पतालों में निश्चित सेवा प्रदायगी दिवसों पर निःशुल्क नसबंदी ऑपरेशन किए जाते हैं।

डॉ. संजय मिश्रा ने आमजन से अपील की कि जो भी व्यक्ति अपने परिवार को सीमित करना चाहते हैं, वे उक्त सेवा अदायगी दिवसों पर आकर महिला और पुरुष नसबंदी करा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post