Jabalpur News: कटंगी में भव्य मंगल प्रवेश, निर्यापक मुनि श्री 108 अभय सागर जी महाराज का प्रथम आगमन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । कटंगी में दिगंबर जैन समाज के द्वारा भव्य मंगल प्रवेश का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्यापक मुनि श्री 108 अभय सागर जी महाराज और कटंगी गौरव श्री 105 उधम सागर जी महाराज का प्रथम आगमन हुआ। इस आयोजन में कटंगी में विराजमान मुनि श्री विराट सागर और निशंग सागर जी महाराज का भी मिलन हुआ, जिसे जैन समाज ने नाच-गाने के साथ उल्लासपूर्वक स्वागत किया।

मुनि श्री 108 गुरुवर विद्यासागर जी महाराज का भी उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने 11 जुलाई को मुनि दीक्षा ली थी। उनके पिता श्री मल्लप्पा बाद में मुनि मल्लिसागर बने और माता श्रीमंती आर्यिका समयमति बनीं। विद्यासागर जी को 30 जून 1968 को अजमेर में 22 वर्ष की आयु में आचार्य ज्ञानसागर जी ने दीक्षा दी थी। 22 नवम्बर 1972 को ज्ञानसागर जी ने ही उन्हें आचार्य पद प्रदान किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post