MP News: पति-पत्नी के विवाद में ममता हुई शर्मसार, मां ने दो साल की बेटी को मौत के घाट उतारा, खुद ने भी की आत्महत्या की कोशिश

दैनिक सांध्य बन्धु सिवनी । सालीवाड़ा घोघरी गांव के चमारी टोले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के कारण एक मां ने अपनी दो साल की नन्ही बेटी को पानी भरने वाले टैंक में डुबोकर मार डाला और खुद भी कुएं में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की।

पति ने बचाई पत्नी की जान

पति विशतू लाल अहिरवार ने अपनी जान पर खेलकर कुएं में छलांग लगाकर पत्नी को बाहर निकाल लिया, लेकिन उनकी बेटी की जान नहीं बच पाई। घटना की सूचना मिलते ही पति ने छपारा पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को छपारा अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पिता के हवाले कर दिया गया।

हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

घटना के बाद निर्दयी मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने महिला को जेल भेज दिया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोगों का कहना है कि महिला का 2021 में विवाह हुआ था। बच्ची की दर्दनाक मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post