दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/ जबलपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया की एक खराब सड़क का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग पर निशाना साधा है। करीब 25 सेकंड के वीडियो में एक युवक हाल ही में बनी सड़क को हाथ से उखाड़ते हुए दिख रहा है।
अरुण यादव ने वीडियो के साथ लिखा है, "मप्र में सड़कों के हालात। यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है। जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है। क्या यह मोदी जी के विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी हैं? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें हैं?"
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान भी सामने आया है। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "सोशल मीडिया में किसी ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें अरुण यादव ने सड़क के विषय में जानकारी दी है। सिर्फ वीडियो देखकर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। इसलिए तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मौके पर जाएं। आज जांच दल मौके पर गया हुआ है, और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।"
बैरसिया तहसील के ग्राम बहोरीखार की यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा एक हफ्ते पहले बनाई गई थी। ग्रामीणों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया है कि इस सड़क की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो के आधार पर संबंधित स्थल पर लोक निर्माण विभाग की टीम को भेजकर जांच करवाई जा रही है। अगर सड़क खराब बनी है, तो जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।