दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज अपरान्ह मदन महल चौक के पास नागपाल गार्डन में आम जनता से भेंट की। इस दौरान उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई भी की। जिसमें ज्यादातर प्रकरण बिजली बिल को कम करने, सामूहिक विवाह, शंकरशाह नगर वार्ड में रोड, शिक्षा के लिये आर्थिक सहायता, बिजली के नये कनेक्शन व एक्सटेंशन वर्क, पानी के पाईप डालने, बोरिंग के पाईप लाइन से सार्वजनिक कनेक्शन देने, पट्टा प्रदाय करनें, बढ़ई मोहल्ला में पानी भरने से निजात दिलाने आदि से संबंधित थे। मंत्री सिंह ने संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को इसके निराकरण के लिये निर्देशित किया।
Tags
jabalpur