Jabalpur Breaking News: खितौला बैंक डकैती मामले में पुलिस की बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी व हथियार बरामद ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
 खितौला थाना क्षेत्र स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 11 अगस्त को हुई बड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डकैती में शामिल चार आरोपियों — रहीस लोधी, सोनू वर्मन, हेमराज और विकास चक्रवर्ती — को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से ₹1,83,000 नगद, एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

गौरतलब है कि पांच अज्ञात आरोपियों ने बैंक कर्मचारियों को डरा-धमकाकर बैंक की लॉकर तोड़कर 14 किलो 875 ग्राम सोना और ₹5,08,000 नकद लूट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे थे और विशेष जांच टीमें बनाई गई थीं।

जांच के दौरान CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मौखिक गवाहियों के आधार पर पता चला कि आरोपियों ने इन्द्राना कस्बे में किराए का मकान लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पांचवीं टीम शेष आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और मामले का पूरी तरह पटाक्षेप होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post