दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार दोपहर घरेलू विवाद के बाद एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के सिर पर भारी पत्थर पटक दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गर्भ में पल रहे छह माह के शिशु ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सनसनी फैल गई।
डेढ़ महीने से मायके में रह रही थी पत्नी
जानकारी के अनुसार, मामला माधव नगर थाना क्षेत्र के जरवाही ग्राम का है। यहां रहने वाले रवि बर्मन की शादी करीब नौ महीने पहले हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती थी। पति-पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते महिला डेढ़ महीने से मायके में रह रही थी।
परिजनों ने समझौता कराने की कोशिश की और हाल ही में उसे वापस ससुराल ले आए। लेकिन घर लौटने के बाद भी दोनों के बीच विवाद जारी रहा। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने पत्नी के सिर पर भारी पत्थर पटक दिया। जिससे महिला और गर्भस्थ शिशु दोनों की मौत हो गई।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाते ही माधव नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
माधव नगर थाना के जांच अधिकारी दीपू कुशवाहा ने बताया, “जरवाही ग्राम से सूचना प्राप्त हुई थी कि पति ने पत्नी के ऊपर पत्थर पटककर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया कि महिला गर्भवती थी। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।”