दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार (9 जुलाई) को टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी घोषित किया। गंभीर के नाम का ऐलान महज औपचारिकता है। वह इस पद के लिए प्रमुख दावेदार थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के साथ द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हुआ। उनका कार्यकाल पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद बढ़ाया गया था। गंभीर इस पद पर 3.5 साल तक रहेंगे। 2027 के अंत में उनका कार्यकाल समाप्त होगा।
जय शाह ने गौतम गंभीर के कोच बनाए जाने का ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा, " मुझे बेहद खुशी से गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नज़दीक से देखा है। मुझे पूरा विश्वास है कि अपने पूरे करियर में कई तरह की चुनौतियों का सामना करने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए गौतम आदर्श व्यक्ति हैं।"
जय शाह ने राहुल द्रविड़ के लिए पोस्ट किया
जय शाह ने गौतम गंभीर को कोच बनाए जाने का ऐलान करने से पहले राहुल द्रविड़ के लिए ■ एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, “मैं राहुल द्रविड़ को हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं, जिनका मुख्य कोच के रूप में बेहद सफल कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनके मार्गदर्शन में, टीम इंडिया सभी प्रारूपों में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरी। इसमें आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप चैंपियन का ताज भी शामिल है!"
द्रविड़ की खूब तारीफ की
शाह ने आगे लिखा, “उनकी रणनीतिक सूझबूझ, प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास और अनुकरणीय नेतृत्व ने टीम के भीतर उत्कृष्टता की संस्कृति को स्थापित किया है। यह वह विरासत है जो वे अपने पीछे छोड़ गए हैं। आज भारतीय ड्रेसिंग रूम एक ऐसी इकाई है जो चुनौतियों के बावजूद एक साथ खड़ी है और एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रही है।"
It is with immense pleasure that I welcome Mr @GautamGambhir as the new Head Coach of the Indian Cricket Team. Modern-day cricket has evolved rapidly, and Gautam has witnessed this changing landscape up close. Having endured the grind and excelled in various roles throughout his… pic.twitter.com/bvXyP47kqJ
— Jay Shah (@JayShah) July 9, 2024
सपोर्ट स्टाफ के लिए जल्द आवेदन जारी करेगा बोर्ड
इस बीच बोर्ड जल्द ही भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन जारी करने वाला है। बैटिंग कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही कहा था कि नए कोच श्रीलंका सीरीज से भारतीय टीम जुड़ेंगे।
I express my sincere thanks and gratitude to Mr Rahul Dravid whose highly successful tenure as the Head Coach draws to a close. Under his guidance, #TeamIndia emerged as a dominant force across formats, including being crowned ICC Men’s T20 World Cup champions! 🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) July 9, 2024
His strategic… pic.twitter.com/PdfCB0elmb
गंभीर को अपना सहयोगी स्टाफ चुनने की पूरी छूट होगी
इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि बोर्ड गंभीर को अपना सहयोगी स्टाफ चुनने की पूरी छूट देगा। यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय टीम के पास आगे बल्लेबाजी कोच होगा या नहीं, क्योंकि गंभीर खुद सभी प्रारूपों में सफल ओपनर बल्लेबाज रहे हैं। वह 2024 के खिताब जीतने वाले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर थे।
गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट
गौतम गंभीर का भारतीय टीम के साथ पहला असाइनमेंट श्रीलंका में तीन टी20 और वनडे सीरीज होगी। भारतीय टीम दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बगैर जाएगी, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद अगले सीजन से पहले आराम दिया जाएगा। गंभीर और विराट ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है।