Jabalpur News: जनसुनवाई में आए 158 आवेदन, अपर कलेक्टर ने सुनी नागरिकों से समस्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 158 आवेदन प्राप्त हुए। ज्यादातर आवेदन गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने, राशन कार्ड बनवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने, जमीन का पट्टा दिलाने, आवास एवं पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, निजी भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन तथा चिकित्सा सहायता आदि से संबंधित थे।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गंभीर व विवादित प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निराकरण किया। इनमें आधारताल के प्रकरण शामिल थे, जहां कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय भूमि और राजस्व रिकॉर्ड में स्वयं का नाम दर्ज कर क्रय-विक्रय करने से संबंधित मुद्दे उठे। कलेक्टर ने एडीएम श्रीमती मिशा सिंह, संबंधित एसडीएम और तहसीलदार के साथ दोनों पक्षों के तथ्यों का परीक्षण किया और समस्या का समाधान किया। इसी प्रकार, जयप्रकाश सोसायटी आधारताल से जुड़े मुद्दों पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही, वक्फ समिति के विवाद का भी निराकरण किया गया।

जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड और अन्य अधिकारियों ने सुनी तथा उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्राप्त हुए 143 नए आवेदनों के अलावा 15 आवेदन ऐसे भी थे जो पूर्व में भी प्राप्त हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post