Jabalpur News: भण्डरा में स्वच्छता रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पानी के नमूनों की जांच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले की जनपद पंचायत सिहोरा के ग्राम भण्डरा में मंगलवार को एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को अपने घरों को साफ-सुथरा रखने और खान-पान में स्वच्छता बरतने की सलाह दी गई। रैली में मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए। इसी के तहत ग्राम पंचायत भवन में एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम ने नल-जल योजना के माध्यम से घर-घर पहुंचाए जा रहे पानी के नमूनों की जांच की। इन नमूनों में कोई कमी नहीं पाई गई और पाइप लाइन में भी कहीं कोई लीकेज नहीं पाया गया।

भण्डरा गांव में स्वच्छता रैली, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और पानी के नमूनों की जांच की कार्रवाई कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर की गई। ज्ञात हो कि इस गांव में 49 वर्षीय महिला चंदा बाई पति स्व. मोहनलाल कोल और 22 माह के बालक शिवम पिता रामलोचन कोल की मृत्यु की सूचना मिलने पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को गांव का दौरा किया था। उन्होंने जिला पंचायत की सीईओ श्रीमति जयति सिंह के साथ गांव का भ्रमण कर मृतकों के परिजनों से भेंट की और उनकी मृत्यु के कारणों पर चर्चा की।

पहले यह आशंका जताई गई थी कि दोनों की मृत्यु उल्टी-दस्त की बीमारी से हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा घर-घर किए गए सर्वे और ग्रामीणों से चर्चा के बाद मृत्यु की वजह कुछ और ही पाई गई।

कलेक्टर सक्सेना ने सोमवार को अपने भ्रमण के दौरान सभी विभागों के स्थानीय अमले को गांव में स्वच्छता अभियान चलाने, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने ग्रामीणों से खान-पान में सतर्कता बरतने का आग्रह किया था। साथ ही, आबकारी विभाग को अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण और विक्रय को सख्ती से रोकने की भी हिदायत दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post