MP News: महिला की थाने के सामने पिटाई, पति के साथ लिव-इन में पर भड़की पहली पत्नी : देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु राजगढ़। एक महिला को थाने के सामने 5 से 6 महिलाओं ने जमकर पीटा और सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा। पिटाई करने वाली महिलाएं पीड़िता के लिव-इन पार्टनर की पहली पत्नी और उसके मायकेवालों की थीं। यह घटना जीरपुर में सोमवार दोपहर की है और इसका वीडियो भी सामने आया है।

ब्यावरा की रहने वाली ब्रजबाला गुप्ता की शादी करीब 2006 में जीरापुर के रहने वाले पंकज गुप्ता से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। ब्रजबाला ने बताया कि 7 जुलाई को जीरापुर थाने में पति और ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आवेदन दिया था। उसने बताया कि पति पंकज गुप्ता, ससुर जगदीश गुप्ता, सास द्रौपदी, जेठ दिलीप गुप्ता और जेठानी मंजू गुप्ता उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं।

पंकज गुप्ता ने इंदौर की रहने वाली 36 वर्षीय महिला के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने का इकरारनामा बनवाया था। पंकज ने इसे नोटरी के माध्यम से इंदौर में ही बनवाया था। ब्रजबाला ने बताया कि पंकज दूसरी पत्नी लाने की धमकियां दिया करते थे और अंततः उन्होंने उस महिला को घर ले आए।

रविवार को ब्रजबाला को पता चला कि पति पंकज किसी महिला को साथ लेकर आए हैं और उसे जीरापुर में बंसल कॉलोनी वाले नए मकान में रखा है। पंकज ने लिव-इन पार्टनर के साथ गृह प्रवेश की तैयारी भी की थी। ब्रजबाला ने मायकेवालों को सूचना दी और वे थाने में सूचना देने के बाद बंसल कॉलोनी पहुंचे। यहाँ लिव-इन पार्टनर ने ब्रजबाला को थप्पड़ मारा और परिवारवालों ने उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की।

पुलिस ने इसे घरेलू विवाद बताते हुए पति पंकज पर शांतिभंग करने की धारा में केस दर्ज कर तहसीलदार के यहां पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post