Jabalpur News: राहुल द्वारा दिए गए बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ा विरोध जताया और आपत्ति व्यक्त करते हुए जबलपुर विभाग अंतर्गत मां नर्मदा जिले के मालवीय चौक पर प्रदर्शन एवं राहुल गांधी का पुतला दहन किया।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रांत से सह गौरक्षा प्रमुख संजय तिवारी, विभाग मंत्री पंकज श्रीवास्तव, सहमंत्री यतेंद्र उपाध्याय, सहसंयोजक विकल्प खटीक, अजय चौरसिया, जिला मंत्री राकेश कुमार सिंह, सह मंत्री विशाल नामदेव, रवि ठाकुर, सहसंयोजक गौरव सोनकर, अमित शर्मा, राहुल बाकले, विपिन बर्मन, रत्नेश सिंह, लकी सोनकर, राज अहिरवार, राजू झरिया, अनुज केसरवानी, उज्जवल सिंह, कोमल लोधी, एवं प्रांत एवं विभाग से प्रखंड अध्यक्ष संजय गौतम, अजय जायसवाल एवं सभी प्रखंडों के मंत्री संयोजक आयुष दुबे, श्रीधर सोनी, अभिषेक सोनकर, विशाल लोधी, जित्तू लोधी समेत सभी सम्माननीय कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post