विधानसभा बजट सत्र: मूंग की बोरी लेकर पहुंचे विधायक, सदन में हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन आज टिमरनी विधायक अभिजीत शाह मूंग की बोरी कंधे पर रखकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार किसान विरोधी है।" इसके जवाब में पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी बोले कि कांग्रेस की हालत सांप-छछूंदर जैसी हो गई है।

सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन पर चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उन्हें सूचनाएं मिली हैं। इनका परीक्षण करने के बाद वे आगे का निर्णय लेंगे।

कांग्रेस विशेषाधिकार हनन पर चर्चा के लिए अड़ी रही। इसके चलते सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post