MP News: झाड़ फूंक के चक्कर में गई युवक की जान, सांप के काटने पर नहीं मिला सही उपचार

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। झाड़ फूंक के चक्कर में युवक की जान चली गई। घटना बीते दिन की है, जब 37 वर्षीय रमेश जाटव, पुत्र द्वारका प्रसाद जाटव, निवासी सहराना गांव, रात के समय लघु शंका के लिए अपने घर की बाथरूम में गया था। अंधेरे में उसका पैर एक जहरीले सांप पर पड़ गया और सांप ने उसे काट लिया।

सांप के जहर का असर होते ही रमेश की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय कैलारस क्षेत्र के भटपुरा गांव के एक ओझा के पास ले गए। ओझा ने झाड़ फूंक की, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे मुरैना जिला अस्पताल ले जाने के बजाय ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय ले जाने का निर्णय लिया। लेकिन, रास्ते में ही रमेश की मौत हो गई।

इस घटना के बाद रमेश की पत्नी और उसकी दो बेटियां अनाथ हो गई हैं। रमेश एक मजदूर था और बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पुलिस के अनुसार, यदि उसके परिजन उसे सीधे अस्पताल ले जाते तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लेकिन झाड़ फूंक के चक्कर में उसकी जान चली गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post